मथुरा, मई 20 -- बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दिया जा रहा है। बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने की बात भी की जा रही है। वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए बेटियों को आत्मरक्षा के गुण भी सिखाए जा रहे हैं। जिससे वो जरूरत पड़ने पर अपनी हिफाजत भी कर सकें। इसके लिए उनको जूडो कराटे सिखाने पर भी जोर दिया जा रहा है। जिले के एकमात्र गणेशरा स्टेडियम में बेटियां जूडो सीख भी रही हैं लेकिन स्टेडियम में सुविधाओं के अभाव के कारण उनको परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्टेडियम में जूडो के लिए अलग से हॉल तो बना हुआ है लेकिन वहां अव्यवस्थाएं हैं। खिलाड़ी भय के माहौल में जूडो सीख रहे हैं। थुरा में हुनर की कहीं कमी नहीं है। कई खिलाड़ी भी हैं जो लक्ष्य पाने के लिए पसीना बहा रहे हैं। लेकिन उनकी यह मेहनत वो करिश्मा नहीं कर पा रही, जिसकी उन्हें आवश्यकता है। अधिकतर की शिका...