मथुरा, सितम्बर 19 -- शहर का बद्रीनगर इलाका नगर निगम की वार्ड संख्या 22 में आता है। यहां पर बिजली संयोजन के लगभग सभी बॉक्स खुले पड़े हैं। इस कारण आए दिन करंट लगने का डर बना रहता है। खुले बिजली बॉक्स के कारण पूर्व में यहां एक बच्चे की करंट लगने से मौत हो चुकी है। इसके बावजूद विभाग ने इसका संज्ञान नहीं लिया है और इन्हें सही नहीं कराया है। बिजली के तार बॉक्सों से बाहर निकले पड़े हुए हैं। यहां की सड़कों की हालात जर्जर होने के कारण लोगों को आवागमन में भी दुश्वारियां उठानी पड़ रही हैं। आए दिन वाहन चालक गिरकर घायल हो जाते हैं। सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे होने से बारिश के दिनों में उनमें पानी भर जाता है। इससे सड़कों के गड्डों का अंदाजा नहीं लग पाता और वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं। बारिश के मौसम में यहां के हालत बेहद गम्भीर हो जाते हैं। कॉलोनी के प्ल...