मथुरा, अप्रैल 20 -- परिक्रमा मार्ग से लगा हुआ यमुना खादर के पानी घाट क्षेत्र में बसी दुर्गापुरम कॉलोनी और हुड़दंग नगर में लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। खादर क्षेत्र होने के कारण अभी तक यहां पर बिजली, पानी, सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले 10 से 15 वर्षों से रह रहे हैं, लेकिन शासन-प्रशासन की उदासीनता के कारण नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। सड़क के नाम पर तो यहां केवल गड्ढे ही गड्ढे नजर आते हैं। बरसात के दिनों में यह पूरी कॉलोनी एक टापू के रूप में तब्दील हो जाती है। जनप्रतिनिधि चुनाव के समय हमारे वोट बड़े लंबे चौड़े वादे कर करके प्राप्त कर लेते हैं, लेकिन जो वादे करते हैं वह कभी धरातल पर पूरे होते दिखाई नहीं देते हैं। क्षेत्रीय वाशिंदों का कहना है कि वृंदावन की सबसे बदहाल कॉलोनी यदि कोई है तो वह दुर्गाप...