एटा, अगस्त 27 -- घंटाघर कोसीकलां का हृदयस्थल है। इसका निर्माण करीब 45 वर्ष पूर्व कराया गया था। घंटाघर के निर्माण होने के कुछ समय बाद निर्माण कार्य को रोकने के लिये कुछे लोगों द्वारा स्टे लेकर निर्माण कार्य रुकवा दिया गया। बाद में स्टे हट गया लेकिन घंटाघार का रुका निर्माण वहीं ठहर गया और इसके बाद इसका निर्माण न हो सका। आज घंटाघर जीर्णशीर्ण हो चुका है। यह कभी हादसे का कारण भी बन सकता है। इसकी दशा सुधारे जाने की मांग काफी समय से हो रही है लेकिन इसकी सुध अभी तक नहीं ली गई है। आसपास के दुकानदारों को भय है कि घंटाघर किसी बड़े हादसे का कारण न बन जाए। हिन्दुस्तान के बोले मथुरा संवाद में लोगों ने अपना दर्द बयां किया। वर्ष 1975 में कोसीकलां नगर पालिका परिषद में जगदीश प्रसाद अग्रवाल के समय प्रथम बोर्ड का गठन हुआ। बोर्ड में तय हुआ कि कोसीकलां की सुन्द...