मथुरा, सितम्बर 7 -- फरह क्षेत्र के करीब एक सैकड़ा से अधिक गांवों की आबादी के बीच फरह में पं. दीनदयाल उपाध्याय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र है। जहां एक तरफ विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी है तो संसाधनों की कमी से भी यह स्वास्थ्य केंद्र जूझ रहा है। वहीं गांवों में बने कई उप स्वास्थ्य केंद्रों पर भी ताले लटके हुए हैं। हाल यह है कि वर्षा के मौसम में तो इस स्वास्थ्य केंद्र का हाल यह हो जाता है कि जलभराव के कारण न तो इस स्वास्थ्य केंद्र से कोई बाहर आ सकता है और ना ही बाहर से अंदर जा सकता है। फरह में रोजाना औसतन करीब 200 मरीज ओपीडी में पहुंचते हैं, लेकिन स्वास्थ्य सेवा लचर होने के कारण इसका सही लाभ उन्हें नहीं मिल पाता। इसके अलावा आये दिन इस केंद्र के कुछ कर्मियों पर आरोप भी लगते रहते हैं। जिसके कारण क्षेत्र के लोगों को झोलाझाप डॉक्टरों की शरण लेनी पड़ती ह...