मथुरा, नवम्बर 14 -- शहर के कुछ हिस्से तो यातायात जाम के लिए कुख्यात हो गये हैं। गोवर्धन चौराहा, कृष्णानगर रोड, मंडी चौराहा, भूतेश्वर, बीएसए कॉलेज रोड, बस स्टैंड, डीग गेट, मसानी चौराहा पर अक्सर जाम के हालात रहते हैं। सुबह स्कूल के समय और इसके बाद स्कूलों की छुट्टी होने के समय तो शहर के लगभग सारे हिस्सों में जाम के हालात रहते हैं। जाम के कारण सुबह दफ्तर जाने वालों से लेकर शाम को घर लौटने वाले तक, हर व्यक्ति इस समस्या से जूझ रहा है। चौपहिया और दोपहिया ही नहीं जाम के कारण पैदल चलने वालों को भी निकलने का रास्ता नहीं मिल पाता। ऐसे में कुछ दूरी का सफर तय करने में लंबा समय लग जाता है। इस जाम में स्कूल की छुट्टी होने पर बच्चे भी परेशान होते हैं। अस्पताल व आपातकालीन सेवाओं पर भी असर: शहर में लगातार बढ़ते जाम का असर आपातकालीन सेवाओं पर पड़ रहा है। कई ...