मथुरा, सितम्बर 15 -- वर्षों से नेपालियों के लिए आश्रय स्थल रही ब्रजभूमि आज नेपाल की बिगड़ती हालातों को लेकर मन से व्यथित नजर आ रही है। नेपाल में हाल ही में हुए सत्ता परिवर्तन और उसके बाद भड़के हिंसक प्रदर्शनों को लेकर धर्मनगरी वृंदावन में रहने वाले नेपाली के मूल निवासी गहरी चिंता व्यक्त कर रहे हैं। हिन्दुस्तान के बोले मथुरा अभियान के तहत नेपाली समुदाय के लोगों ने कहा कि नेपाल कभी हिंदू राष्ट्र के रूप में विश्वभर में अपनी पहचान रखता था, लेकिन वर्तमान राजनीतिक घटनाक्रम और सत्ता संघर्ष ने वहां की छवि को धूमिल कर दिया है। मन में हमेशा नेपाल के लिए चिंता रहती है। पड़ोसी देश नेपाल में हुए तख्तापलट और युवाओं द्वारा किए जा रहे हैं हिंसक प्रदर्शनों को लेकर धर्मनगरी वृंदावन में भी चिंता और निराशा का माहौल देखने को मिल रहा है। उल्लेखनीय है कि भारत और न...