मथुरा, सितम्बर 5 -- कालिंदी के बढ़ते जलस्तर से वृंदावन परिक्रमा मार्ग और खादर क्षेत्रों में हालात लगातार बिगड़ रहे हैं। मंदिरों और आश्रमों में पानी प्रवेश करने लगा है। घरों में भी लोग सुरक्षित नहीं हैं। साधु-संत और खादर के बाशिंदे बाढ़ उतरने के बाद पैदा होने वाली स्थिति को लेकर चिंतित हैं। किसी को चोरी का भय सता रहा है तो कोई अपने घर की सुरक्षा को लेकर परेशान है। संक्रामक बीमारियों का भय सता रहा है। हिन्दुस्तान के बोले मथुरा अभियान में लोगों ने अपनी पीड़ा व्यक्त की। यमुना नदी के लगातार बढ़ते जलस्तर ने वृंदावनवासियों और श्रद्धालुओं की मुश्किलें दोगुनी कर दी हैं। शहर के कई हिस्से जलमग्न हो चुके हैं और परिक्रमा मार्ग पर पानी भर जाने से श्रद्धालुओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। धार्मिक नगरी की परिक्रमा में हर दिन हजारों भक्त शामिल होते...