मथुरा, नवम्बर 27 -- शहर के पालीखेड़ा स्थित जाटव मोहल्ला के लोग बदहाली में जी रहे हैं। गंदगी, जगह-जगह जाम पड़ी नालियां और कूड़े के बढ़ते ढेर से स्थानीय निवासियों को अपने स्वास्थ्य की चिंता सता रही है। स्वच्छता व्यवस्था की लगातार अनदेखी के कारण लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल कर दिया है। यहां के लोगों ने क्षेत्र में सफाई व्यवस्था कराये जाने की मांग की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि मोहल्ला नगर निगम के वार्ड नंबर 33 में है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार शिकायतें करने के बाद भी नगर निगम की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा। हालात ये हैं कि सफाई कर्मचारी कई-कई दिनों तक क्षेत्र में नहीं पहुंचते हैं, जिससे कूड़े का ढेर और गंदगी का माहौल लगातार बढ़ता जा रहा है। बरसात के दौरान यहां भारी जलभराव हो जाता है, लेकिन विभागीय अधिकारी अब तक स्थिति से...