मथुरा, अगस्त 20 -- नाम बहुत खूबसूरत है पुष्पांजलि उपवन लेकिन नाम के अनुरूप यह कॉलोनी नहीं दिखती। समस्याओं के मकड़जाल में कॉलोनी फंसी हुई है। जलभराव की समस्या, टूटी सड़कें और सीवर की समस्या से यहां के लोग परेशान हैं। एक नहीं कई बार अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है लेकिन समस्याएं जस की तस हैं। दिल्ली-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग से लगी हुई पुष्पांजलि उपवन में तमाम समस्याएं हैं। कॉलोनी में बीते दिनों हुई बारिश ने दुर्दशा को और भी उजागर कर दिया है। कॉलोनी में जगह-जगह जलभराव, ओवरफ्लो होती सीवर लाइनें और गड्ढों में तब्दील सड़कों ने यहां के निवासियों की जिंदगी को मुश्किल बना दिया है। इसे लेकर कॉलोनीवासी जिले के आला अधिकारी और जन प्रतिनिधियों के दरवाजों पर चक्कर काट चुके हैं। इसके बावजूद उनकी समस्याओं का आज तक कोई समाधान नहीं हो सका है। इन दिनों वर्षा...