एटा, अप्रैल 9 -- मंडी चौराहे के पास स्थित ट्रांसपोर्ट नगर बेहाल है। टूटी सड़कें, बिजली की समस्या और गंदगी से यहां के लोग परेशान हैं। इसका नाम ट्रांसपोर्ट नगर जरूर है, लेकिन यहां पर अकेले ट्रांसपोर्ट से संबंधित व्यवसाय ही नहीं है, बल्कि हर व्यवसाय से संबंधित काम हो रहा है। ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय करने वालों का कहना है कि जब ट्रांसपोर्ट के लिए यह स्थान प्रशासन ने तय कर दिया तो शहर में अन्य स्थानों पर यह व्यवसाय क्यों चल रहा है, उन्हें यहां स्थापित क्यों नहीं किया जा रहा। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां की समस्याओं के समाधान को एक नहीं कई बार प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो रहा। ट्रांसपोर्ट नगर की टूटी सड़कें यहां की सबसे बड़ी समस्या हैं। यहां की सड़कें वर्षों से टूटी फूटी हालत में है। टूटी ...