मथुरा, अगस्त 6 -- वृंदावन का जलभराव लाइलाज होता जा रहा है। लाखों श्रद्धालु वृंदावन नगरी में दर्शनों के लिए आते हैं। बिहारी जी मंदिर, सप्त देवालय, इस्कॉन, प्रेम मंदिर, चार धाम मंदिरों में रोजाना श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है। देश के विभिन्न हिस्सों से ही नहीं विदेशों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्ति रस में डूबकर यहां चले आते हैं लेकिन बारिश के मौसम में यहां का जलभराव स्थानीय नागरिकों ही नहीं बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को परेशान कर देता है। जलभराव भी ऐसा कि लगता है कि यहां बाढ़ आ गयी हो। इन दिनों आए दिन हो रही बरसात के बाद धर्मनगरी के विभिन्न इलाकों में होने वाले जलभराव के चलते नगरवासियों और श्रद्धालुओं की मुश्किलें बढ़ रही हैं। पिछले करीब एक पखवाड़े को देखा जाए तो लगभग रोजाना बारिश हो रही है। तेज बारिश होते ही नगर के कई इलाकों में जलभराव ह...