मथुरा, मार्च 17 -- डीग गेट के निकट नगर निगम द्वारा करीब दो दशक पूर्व एक मार्केट बनायी गई, नाम रखा आजाद मार्केट। यह मार्केट इस समय अव्यवस्थाओं में कैद है। मार्केट की हालत बदतर हो गई है। मार्केट का दो मंजिला भवन जर्जर हालत में पहुंच गया है। मार्केट में सड़क के नाम पर सिर्फ और सिर्फ गड्ढे ही नजर आते हैं। दुकानें जर्जर हो चुकी हैं और इसमें कारोबार करने में व्यापारियों को हर समय डर लगा रहता है। भूतल और पहली मंजिल मिलाकर मार्केट में 144 दुकानें हैं। इन दुकानों में हर प्रकार की दुकानें हैं, जिनमें होल सेल, रिटेल, कबाड़, डाक्टर, अधिवक्ताओं के कार्यालय, गिलेट की पायजेब, भगवान की पोशाक, मूर्तियां, तस्वीरें आदि बिकती हैं। डीग गेट पुलिस चौकी के निकट दरेसी रोड पर नगर पालिका का भैंसा गोदाम था। शहर के बीचों बीच होने के कारण वर्ष 2004 में भैंसा गोदाम को खत...