मथुरा, फरवरी 28 -- कॉलेजों का गढ़ कहे जाने वाला शहर का पुराना और प्रमुख बाजार भैंस बहोरा आज दुर्दशा का शिकार हो रहा है। इस बाजार को किताबों के बाजार के नाम से भी जाना जाता है। यहां दर्जन भर से ज्यादा किताबों की दुकान हैं। आधा दर्जन से ज्यादा प्रमुख स्कूल और कॉलेज हैं। प्रतिदिन हजारों छात्र इस मार्ग से गुजरते हैं। इसके अलावा मथुरा के प्रमुख बाजार होली गेट के पास होने के कारण भी यहां अच्छी खासी भीड़ रहती है। लेकिन बात करें सुविधाओं की तो वो नगण्य हैं। हिन्दुस्तान के बोले मथुरा अभियान के तहत यहां संवाद किया तो स्थानीय लोगों और व्यापारियों ने समस्याएं गिनाईं। उन्होंने कहा कि नाला और सड़कों को लेकर काफी परेशानी है। कई बार प्रशासन को अवगत करा चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती है। नतीजतन नारकीय जीवन जीना पड़ रहा है। हर के हृदय स्थल होलीगेट, द्वार...