एटा, मई 26 -- मथुरा। विभाग का कहना है कि यहां पर 59 पेड़ काटे गए थे और कुछ झाड़ियां भी काटी थीं। वन विभाग ने इस मामले में जैंत थाने में मुकदमा भी दर्ज करा दिया लेकिन पुलिस मुकदमा दर्ज करके अपने कर्तव्य की इतिश्री समझ बैठी और प्रशासन ने भी इसके आगे कोई कार्रवाई नहीं की। वन विभाग ने जिन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई, उन तक पुलिस के हाथ अभी तक नहीं पहुंच सके हैं। ऐसे में लोगों में गुस्सा व्याप्त है। उनका कहना है कि पुलिस और प्रशासन दोनों ही न जाने क्यों इस मामले में खामोश बैठे हैं। लोगों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने और यहां पर पेड़ों की गिनती वन विभाग द्वारा कराये जाने की मांग की है, ताकि आगे और पेड़ न कट सकें। कई मामले आ चुके पेड़ कटान के सामने:बताते चलें बीते एक वर्ष में जनपद में पेड़ कटान के कई बड़े मामले सामने आए हैं। इसमें सबसे ज्...