मथुरा, मई 21 -- बताते चलें कि गणेशरा स्टेडियम, जहां करीब 100 से अधिक एथलीट पंजीकृत हैं। उनका प्रतिवर्ष कार्ड भी बनता है लेकिन उनको सुविधा बिल्कुल नहीं मिल पा रही है। एथलेटिक्स जोखिम भरा एकल स्पर्धा का महत्वपूर्ण खेल है। इसमें रनिंग, जंपिंग, थ्रोइंग या वॉकिंग, मैराथन, लॉग जम्प, हाई जम्प, कई स्पर्धाएं शामिल हैं। इसे सामान्य तौर पर ट्रैक एंड फ़ील्ड के रूप में जाना जाता है। मथुरा जिले के गणेशरा स्टेडियम में इनके खिलाड़ियों को कोई सुविधा नहीं मिल पा रही है। एथलेटिक्स खिलाड़ियों के लिए व्यायाम व आहार की भी बहुत जरूरत होती है। संसाधनों की कमी यहां के खिलाड़ी झेलने को विवश हैं। खिलाड़ियों का कहना है कि स्टेडियम में सिंथेटिक ट्रैक न होने के कारण उन्हें हर मौसम में परेशानी झेलनी पड़ती है। सबसे ज्यादा परेशानी बरसात के मौसम में होती है। बारिश के मौसम में द...