मथुरा, मई 9 -- मथुरा। हिन्दुस्तान समाचार पत्र द्वारा आयोजित संवाद में रेडक्रास सोसाइटी से जुड़े लोगों ने अपनी बात रखी। उनका कहना था कि जरूरतमंद लोगों की मदद के साथ-साथ उनको प्राथमिक उपचार देने के उद्देश्य से सर हेनरी डुनेंट ने रेडक्रास की स्थापना की थी। इसी उद्देश्य से जगह-जगह इस संगठन की शाखाएं खोली जाती रहीं। शुरुआती दौर में जनपद में रेडक्रास का अपना ही क्रेज था। स्कूलों में बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती थी, ताकि उनको प्राथमिक चिकित्सा व मानवीय सहायता के लिए प्रशिक्षित किया जा सके। उस दौर में सेंट जोन एंबूलेंस भी मिलकर काम करती थी। रेडक्रास के राष्ट्रीय अध्यक्ष जहां राष्ट्रपति होते हैं, वहीं प्रदेश स्तर पर राज्यपाल होते हैं। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री इसके चेयरमैन होते हैं, जबकि जिला स्तर पर जिलाधिकारी के हाथ में रेडक्रास की कमान होती है। ए...