मथुरा, जून 6 -- मथुरा। बच्चों के पोषण, महिलाओं के स्वास्थ्य और ग्रामीण शिक्षा के क्षेत्र में योगदान देने वालीं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की सेवा 1975 से शुरू की गई। मथुरा समेत पूरे प्रदेश में लाखों आंगनबाड़ी कार्यकत्री अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभा रही हैं लेकिन उनके सामने कई चुनौतियां भी हैं, जिनका समाधान होना बहुत जरूरी है। उनका वेतन कम है लेकिन उनका कार्य कम महत्वपूर्ण नहीं है। कम वेतन पर भी पूरी मेहनत के साथ काम करती हैं। महंगाई के दौर में उन्हें अपने और अपने परिवार के भरण-पोषण में कठिनाई होती है, लेकिन वो अपने कार्य में कोताई नहीं बरतती हैं। कई बार समय पर वेतन न मिलने की समस्या से भी जूझती हैं। वर्तमान में उनके सामने कई नई समस्याएं हैं। इनमें से सात समस्याएं ऐसी हैं, जो उनके सामने परेशानी उत्पन्न कर रही हैं। जिसको लेकर उन्होंने बीते द...