मथुरा, मई 24 -- मथुरा। आगरा-दिल्ली हाइवे पर छटीकरा से वृंदावन की ओर मुड़ने के साथ ही रेहड़ी-पटरी वाले विभिन्न सामान बेचते दिख जाएंगे। खाद्य सामग्री ही नहीं, विभिन्न प्रकार के सामान रेह़ड़ी पटरी पर मिल जाएगा। छटीकरा से वृंदावन की ओर मुड़ते ही वैष्णौ देवी मंदिर है, जहां रोजाना हजारों श्रद्धालु पहुंचते हैं। इसके पास बड़ी संख्या में रेहड़ी-पटरी वाले मिल जाएंगे। इन श्रद्धालुओं से इनका रोजगार चलता है। रेहड़ी-पटरी पर खरीदारों की भीड़ भी मिल जाएगी। कोई भगवान की तस्वीर खरीदता दिख जाएगा तो कोई चाट या फल खरीदता मिल जाएगा। कुल मिलाकर जितने रेहड़ी पटरी वाले यहां दिखेंगे उनका रोजगार श्रद्धालु हैं। जितने ज्यादा श्रद्धालु आते हैं, उतना ही इनका रोजगार बढ़ता है। इस्कॉन और प्रेम मंदिर के बाहर रहता है जाम: वैष्णौ देवी मंदिर के अलावा इस्कॉन और प्रेम मंदिर के बाहर भी बड़...