मथुरा, जून 13 -- गिरिराज नगरी में 4 से 11 जुलाई तक राजकीय मुड़िया पूर्णिमा मेला लगेगा। इस अवधि में लगभग एक करोड़ श्रद्धालुओं के यहां पहुंचने की संभावना है। पिछले वर्ष अधिक मास पड़ जाने के कारण मुड़िया पूर्णिमा मेले में अन्य वर्षों की अपेक्षा कम श्रद्धालु पहुंचे थे। कारण यही था कि अधिक मास में लाखों श्रद्धालु परिक्रमा और पूजा कर गये थे। इस वर्ष अधिक मास नहीं था। ऐसे में मुड़िया पूर्णिमा मेला में पिछले वर्ष से काफी ज्यादा श्रद्धालु पहुंचने की उम्मीद की जा रही है। अगर ये कहा जाए कि इस अवधि में सप्तकोसीय परिक्रमा जन समुद्र के रूप में दिखता है तो अतिश्योक्ति नहीं होगी। मुड़िया पूर्णिमा मेले पर सप्तकोसीय परिक्रमा में मानव श्रंखला टूटती नहीं दिखती। दानघाटी से लेकर पूछरी के लौठा, जतीपुरा, राधाकुंड, हर ओर श्रद्धा का ज्वार उमड़ता दिखता है। समूचा गोवर्धन ग...