एटा, जून 9 -- मथुरा। गिरधरपुर के निवासी गंदगी, जलभराव और मच्छरों की समस्या से त्रस्त हैं। नागरिकों का कहना है कि उन्होंने अपनी समस्याएं कई बार नगर निगम के समक्ष रखी हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है। नगर निगम के कर्मचारी कुछ दिन नालियों की सफाई के लिय आए भी, लेकिन इसके बाद क्षेत्र को भगवान भरोसे छोड़ दिया गया। स्थानीय निवासी बताते हैं कि घरों से निकलने वाला गंदा पानी सड़कों और गलियों में भर जाता है। इससे जहां एक ओर आवागमन बाधित होता है, वहीं दूसरी ओर मच्छरों के कारण गंभीर बीमारियों का खतरा भी बढ़ रहा है। खाली प्लॉटो में तो स्थिति और भी चिंताजनक बनी हुई है। वहां कूड़े का अंबार लगा है और गंदा पानी मच्छरों को जन्म दे रहा है। बारिश के मौसम में यह समस्या और विकराल हो जाती है। जल निकासी की कोई उचित व्यवस्था न होने के कारण पानी लंबे समय तक जमा रहता ह...