मथुरा, मई 2 -- मथुरा। करीब ढाई हजार की आबादी वाली गुरुनानक कॉलोनी महानगर की पॉश डेंपियर नगर के समीप बसी है। इस कॉलोनी में 250 से ज्यादा मकान हैं। एक ओर सौंख अड्डा, दूसरी ओर ब्रज नगर और तीसरी ओर नया बस स्टैंड से होकर कालोनी में आवागमन होता है। खास, बात यह है कि यह वह कालोनी है, जिससे होकर मथुरा की पंचकोसीय परिक्रमा गुजरती है। इस सबके बावजूद कालोनी वर्षों से जलभराव की समस्या से जूझ रही है। हिन्दुस्तान समाचार-पत्र द्वारा आयोजित संवाद में स्थानीय लोगों ने बताया कि अब तक सैंकड़ों बार जनप्रतिनिधियों और नगर निगम के अधिकारियों से शिकायतें कर चुके हैं, लेकिन आज तक जलभराव की समस्या का समाधान नहीं किया गया। अंतत: कालोनी के जागरुक लोगों को गुरुनानक नगर वैलफेयर सोसायटी का गठन करना पड़ा। सोसाइटी के माध्यम से लोग कालोनी को जलभराव से मुक्ति दिलाने और यहां ...