मथुरा, अप्रैल 30 -- नगर निगम के वार्ड नंबर 38 के अंतर्गत आने वाले दामोदरपुरा में करीब 12 हजार लोग निवास करते हैं। यहां के लोग अनेक समस्याओं से पीड़ित हैं। हिन्दुस्तान बोले के तहत जब इनसे वार्ता की तो उन्होंने अपनी पीड़ा व्यक्त की और बताया कि क्षेत्र दुर्दशा का शिकार है। ऐसी कोई समस्या नहीं जो जहां मौजूद न हो। बिजली, पानी, सड़क सभी मूलभूत सुविधाओं से यह गांव वंचित है। नगर निगम के अलावा स्थानीय प्रशासन का भी इस क्षेत्र की तरफ बिल्कुल ध्यान नहीं है। जिसके कारण यह क्षेत्र पिछड़ता जा रहा है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में कई वर्षों से नालियां चोक हैं। नालियों के गंदे पानी की कोई निकासी नहीं है। जिसके कारण तमाम घरों के आगे नाली का गंदा पानी बहता रहता है। बरसात के दिनों में इस क्षेत्र के हालात बदतर हो जाते हैं। जरा सी बरसात से पूरा क्षेत्र जलमग्न हो ...