मथुरा, जून 5 -- मथुरा। गर्मी ही नहीं सर्दियों में भी अक्सर ट्रांसफार्मरों में आग लगने की घटनाएं होती रहती हैं। ऐेसे में जो ट्रांसफार्मर सड़क पर रखे हैं, वे राहगीरों को खतरा बन सकते हैं। यही नहीं यातायात व्यवस्था पर भी ये ट्रांस्फार्मर असर डालते हैं। कोतवाली-होलीगेट रोड पर रखा ट्रांस्फार्मर , भरतपुर गेट पर घास मंडी में रखा ट्रांस्फार्मर ऐसे ही उदाहरण हैं। प्रति वर्ष विद्युत सुधार के नाम पर अधिकारी पानी की तरह करोंड़ों रुपए खर्च करते हैं लेकिन इन ट्रांसफार्मरों को रास्ते से हटाने के बारे में प्रयास नहीं किया जाता। प्रमुख मार्गों पर रखे विद्युत ट्रांसफार्मर खतरे की घंटी बजा रहे हैं। अब तो गर्मी का ताप बढ़ने से बिजली की मांग बढ़ गई है। शहर के कई हिस्सों में ट्रांसफॉर्मर और घरों के आस-पास झूल रहे बिजली के तार भी लोगों के लिए खतरनाक साबित हो सकते ह...