एटा, मई 5 -- मथुरा। जिले में तलवारबाजी के प्राइवेट संस्थान न के बराबर है। जिले के एकमात्र गणेशरा स्टेडियम में दो दर्जन से अधिक बच्चे तलवारबाजी का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। बैसे तो गणेश स्टेडियम में कई खेलों के कोच की कमी है। लेकिन तलवारबाजी के कोच फेंसिंग प्रशिक्षक पवन कुमार शर्मा गणेश स्टेडियम में तैनात हैं। जिनके द्वारा करीब दो दर्जन से अधिक तलवारबाजी सिखाने वाले खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जाता है। तलवारबाजी सीखने वाले खिलाड़ियों से बातचीत की गई तो उन्होंने हिन्दुस्तान के समक्ष तलवारबाजी से संबंधित कई बातों को साझा किया और शासन प्रशासन से भी इस खेल को और बढ़ावा देने की मांग की। प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे खिलाड़ियों ने बताया कि उनके सामने कई परेशानियां आती हैं। इस खेल के प्रसिद्ध ना होने के चलते इस खेल को ज्यादा तवज्जो नहीं दी जाती है, ज...