मथुरा, नवम्बर 25 -- संपूर्ण ब्रज क्षेत्र में शराब के ठेकों पर रोक लगाने की मांग एक बार फिर तेज हो गई है। ब्रजवासियों, संत-समाज, सामाजिक संगठनों और स्थानीय व्यापारियों ने एक स्वर में कहना है कि पवित्र ब्रजभूमि में शराब के किसी भी प्रकार के ठेके की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। लोगों का स्पष्ट कहना है कि ब्रज की धार्मिक और आध्यात्मिक महत्ता विश्वभर में विख्यात है और ऐसे में मदिरा की बिक्री इस पहचान के विरुद्ध है। धर्मनगरी के लोगों का मानना है कि वृंदावन के आसपास शराब का कोई भी ठेका/दुकान नहीं होनी चाहिए, जबकि ब्रजभूमि में प्रतिवर्ष 750 करोड़ की शराब बिक जाती है। हिन्दुस्तान समाचार-पत्र द्वारा बोले मथुरा संवाद में एकत्रित स्थानीय निवासियों ने कहा कि वृंदावन जहां प्रतिदिन हजारों-लाखों श्रद्धालु, पर्यटक, तीर्थयात्री मंदिर-देवालयों के दर्शनार्थ आते...