मथुरा, जून 27 -- मथुरा। बांके बिहारी कॉरिडोर के साथ मंदिर न्यास ट्रस्ट के गठन को लेकर गोस्वामी समाज की महिलाओं का मंदिर के मुख्य द्वार व चबूतरे पर विरोध प्रदर्शन निरंतर जारी है। महिलाओं का कहना है कि कॉरिडोर बनने से वृंदावन की ऐतिहासिक कुंज गलियां नष्ट हो जाएंगी और मंदिर न्यास ट्रस्ट बनने से सेवायतों के पारंपरिक अधिकार छिन जाएंगे। महिलाएं कहती है कि प्रदेश सरकार सर्वप्रथम मंदिर के दर्शनार्थ आने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने का प्रयास करना चाहिए। सरकार कॉरीडोर का निर्माण करके सैकड़ों मकान- दुकान आदि का विध्वंस न करें। उनका मानना है कि समय को देखते हुए बांके बिहारी मंदिर क्षेत्र में बदलाव जरूरी है, लेकिन बदलाव के नाम कॉरीडोर निर्माण कतई मंजूर नहीं है। कॉरीडोर बनने से न केवल प्राचीन कुंज गलियों का अस्तित्व मिट जाएगा, बल्कि वृंदावन...