मथुरा, जुलाई 23 -- सावन माह में ब्रज के मंदिरों में अलग ही छटा रहती हैं। तीज त्योहारों से भरा हुआ सावन-भादौं माह है। ब्रज में तीर्थयात्रियों की भीड़ जुटने लगती है। कोई ठाकुर जी के दर्शन करने आरहा है तो कोई ठाकुर जी के हिंडोलों के दर्शन करने आ रहा है। हरियाली तीज, रक्षाबंधन, श्री कृष्ण जन्माष्टमी इन माह में होने हैं। मंदिर सजे हुए हैं। आत्मनिर्भर की राह पर चल रहीं महिलाओं के लिए भी ये माह लाभकारी होने जा रहा है। कान्हा की पोशाक, मुकुट, मालाएं तैयार की जा रही हैं। इन मुकुटों को मोतियों से सजाकर ऐसा आकर्षण दिया जा रहा है कि देखते ही श्रद्धालु उन्हें खरीदने को उत्सुक हो जाते हैं। कई महिलाओं ने बताया कि वे सिलाई-कढ़ाई का प्रशिक्षण लेकर अब घर पर ही पोशाक बनाती हैं, जिससे न केवल घर बैठे आमदनी हो रही है, बल्कि त्योहार के लिए श्रद्धा भाव से सेवा भी ...