मथुरा, मई 29 -- आगरा। फल मंडी इन दिनों गंभीर अव्यवस्थाओं की मार झेल रही है। मंडी में ठेले और फड़ वालों की अनियंत्रित भीड़ ने यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा दी है। वहीं हाईवे चौड़ीकरण के चलते बाधित नाले से जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है, जो अब स्थायी समस्या बन चुकी है। हल्की सी बारिश होने पर भी मंडी परिसर में पानी भर जाता है। इससे किसानों की फसल खराब हो जाती हैं और व्यापार प्रभावित होता है। आढ़तियों का कहना है कि इस समस्या के समाधान के लिए कई बार अधिकारियों से गुहार लगाई जा चुकी है। इसके बावजूद अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। मंडी में प्रसाधन, स्वच्छ पेयजल, पार्किंग और कैंटीन जैसी मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है। आढ़ती, किसान और ग्राहक दोनों ही इन असुविधाओं से परेशान हैं। व्यापार करने आए किसानों के लिए पीने का पानी की व्यवस्था नहीं है, ना ...