मथुरा, सितम्बर 17 -- रामलीला निर्देशक सत्यनारायण पुरोहित बताते हैं कि उनसे पूर्व उनके पिता स्व. लक्ष्मण प्रसाद पुराहित के निर्देशन में रामलीलाओ का मंचन होता था। उनके कार्यकाल में ही उन्होंने विभिन्न स्वरूपों सहित कई अन्य कलाकारों की भूमिका निभाई। वह वर्ष 1997 से रामलीलाओं के निर्देशन का कार्य कर रहे हैं। कोसी की लीला गोस्वामी तुलसीदास द्वारा रचित श्रीरामचरित मानस पर आधारित है। इस महोत्सव में लीलाओ में रोचकता बढ़ाने के लिये स्वरचित गाने एवं रामायण से कुछ श्लोकों का समावेश किया गया है। रामलीला में वह सब कुछ मिलता है जो राजनीति, समाज नीति और युद्व नीति के साथ आदर्श पिता, पुत्र, भ्राता, मित्र, सेवक में होना चाहिये। आदर्श माता और पत्नी का चरित्र भी रामलीला दर्शाता है। भगवान राम द्वारा सुग्रीव और विभीषण से निभाई मित्रता अपने आप में एक मिसाल है। ...