मथुरा, अक्टूबर 14 -- महिलाएं हर महीने जगह-जगह जाकर पर्यावरण संरक्षण को बचाने के लिए कम से कम 40-50 पौधे लगा रही हैं। पौधे न सिर्फ पर्यावरण को स्वच्छ और संतुलित रखते हैं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को स्वस्थ्य जीवन का तोहफा देते हैं। इनका कहना है कि हर व्यक्ति को साल में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए और उसकी देखभाल करनी चाहिए, तभी धरती को हराभरा बना सकेंगे और पौधे लगाने से हमारा प्रर्यावरण भी स्वच्छ रहेगा। ब्रज की धरा पर नारी शक्ति और प्रकृति के संरक्षण का संदेश समाज तक पहुंचाने का काम कर रहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि अब यह अभियान महानगर के अन्य क्षेत्रों में चलाया जाएगा। महिलाएं पौधों की सुरक्षा के लिए नियमित देखभाल करने का संकल्प भी ले रही हैं। इन मातृशक्तियों द्वारा आयुर्वेदिक व पर्यावरण के लिए उपयोगी पौधे जैसे-नीम, आंवला, नींबू, बेलप...