मथुरा, जून 14 -- टेनिस आज के समय में एक लोकप्रिय खेल है। टेनिस एक बढ़िया शारीरिक व्यायाम भी है, जो शरीर को सक्रिय और स्वस्थ रखने में मदद करता है। यह एकाग्रता का खेल भी है। अगर बात करें मथुरा जिले की तो जिले में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। लेकिन उन्हें तराशने वाला 'द्रोणाचार्य' यानी प्रशिक्षक ही मौजूद नहीं है। मथुरा के एकमात्र गणेशरा स्टेडियम में कई खेलों में स्थायी प्रशिक्षक न होने से युवा खिलाड़ी दिशा और मार्गदर्शन के अभाव में अपनी प्रतिभा को पूरी तरह निखार नहीं पा रहे हैं। बिना प्रशिक्षक के न तो तकनीकी प्रशिक्षण मिल पा रहा है और न ही प्रतियोगिता की तैयारी हो पा रही है। खेलप्रेमी अभिभावकों और खिलाड़ियों ने जिला खेल विभाग से कई बार कोच की नियुक्ति की मांग की है। लेकिन कई खेलों में अभी भी शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हुई है। जबकि गणेशरा स्...