मथुरा, अगस्त 27 -- नगर निगम में शुमार मथुरा-गोवर्धन रोड पर श्रीजी बाबा सरस्वती विद्या मंदिर के सामने से गणेशरा, बाकलपुर सहित कई गांवों को जाने वाला यह मुख्य मार्ग वर्तमान में बेहद बुरे हालातों में है। यह मार्ग कई गांवों को जोड़ने वाला प्रमुख संपर्क मार्ग है। इस मार्ग से प्रतिदिन कई गांवों के लोगों के साथ यहां पर स्थित कई कालोनी के निवासी भी इस रास्ते से आवागमन करते हैं। बरसात से पहले इस सड़क की गड्ढा-मुक्ति का कार्य न होने के चलते यहां सड़क के गड्ढों में हुए जलभराव की समस्या के कारण स्थिति और भी विकट हो गई है। अब यह सड़क पूर्णतया अनुपयोगी हो चुकी है। इससे आमजन एवं स्कूली बच्चों को भारी असुविधा एवं जोखिम का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि यदि प्रशासन शीघ्र ध्यान नहीं देता तो किसी भी दिन कोई दुर्घटना घट सकती है। पीडब्ल्यूडी व नगर निगम...