अमरोहा, मई 1 -- भाजपा जिला कार्यालय पर वक्फ संशोधन अधिनियम 2025 के मद्देनजर कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मान सिंह गोस्वामी व विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय सहसंयोजक अल्पसंख्यक मोर्चा जलालुद्दीन अल्वी ने विचार रखे। भाजपा जिलाध्यक्ष उदय गिरि गोस्वामी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यशाला में मान सिंह गोस्वामी ने वक्फ संशोधन बिल की जानकारी दी। कहा कि वर्तमान अधिनियम वक्फ प्रबंधन में पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ाने, मनमानी ढंग से संपत्ति अधिग्रहण को रोकने एवं धार्मिक स्वतंत्रता व समानता से संबंधित संवैधानिक चिंताओं को दूर करने के लिए बनाया गया है ताकि वक्फ प्रशासन को सुव्यवस्थित किया जा सके। उन्होंने विपक्षी दलों की सरकारों पर भी निशाना साधा। बताया कि काफी संपत्तियों पर अवैध कब्जा हो चुका है। कुछ संपत्तियां मॉल, हो...