भागलपुर, अगस्त 26 -- सबौर प्रखंड अंतर्गत बैजलपुर पंचायत के लोगों को कई तरह की समस्याओं से गुजरना पड़ता है। करीब नौ हजार वोटर वाले वाले पंचायत में नाला का निर्माण और पानी के निकासी की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने से ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वर्षों पहले सड़क का निर्माण किया गया, जो कई जगहों पर टूट जाने से ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी होती है। साफ-सफाई की व्यवस्था भी ठीक नहीं होने के कारण कूड़ा कचरा पोखर या आसपास के गड्ढे में फेंकना पड़ता है। बैजलपुर गांव में शौचालय और नाला निर्माण के साथ घर-घर जलापूर्ति व्यवस्था हो। ग्रामीणों की मांग है कि गांव में आंगनबाड़ी, उप स्वास्थ्य केंद्र और सामुदायिक भवन का भी निर्माण होना चाहिए। बैजलपुर गांव के पूर्व दिशा में लैलख, पश्चिम दिशा में राजपुर, उत्तर दिशा में रेलवे स्टेशन एव...