भागलपुर, सितम्बर 1 -- तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) के पीजी पुरुष हॉस्टलों की स्थिति जहां जर्जर है, वहीं हॉस्टल तक जाने के रास्ते पर जलजमाव व गंदगी पसरी हुई है। विश्वविद्यालय स्वास्थ्य केन्द्र के निकट आठ पीजी हॉस्टल तक जाने वाली यह सड़क टूट गई है। दोनों ओर नाला नहीं रहने से सड़क पर पानी भर गया है। यह रास्ता वार्ड नंबर 10 साहेबगंज एवं वार्ड नंबर 13 के परबत्ती मोहल्ले को जोड़ता है। इस रास्ते की बदहाल स्थिति के कारण स्थानीय लोगों, टीएमबीयू के छात्रों, शिक्षकों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है। बरसात के बाद इस सड़क की स्थिति नारकीय हो जाती है। थोड़ी सी बारिश में जलजमाव हो जाता है। इस सड़क के निर्माण के लिए नगर निगम की सशक्त स्थायी समिति ने प्रस्ताव स्वीकृत कर दिया है। टीएमबीयू छात्र संघ के पूर्व विश्वविद्यालय प्रतिनिधि सह ...