भागलपुर, नवम्बर 17 -- चुनाव जीतने के बाद जनप्रतिनिधियों का अब यह दायित्व है कि जनता के विश्वास पर खरे उतरें। मतदान के प्रति जागरूक लोगों ने इस बार बेहद उत्साह के साथ मतदान का पिछला रिकॉर्ड तोड़ दिया। नई सरकार भी कुछ दिनों में गठित हो जाएगी। अब नेताओं की जिम्मेदारी है कि वे इस विश्वास पर खरे उतरकर अपने क्षेत्र का विकास पूरी निष्ठा से करें। विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के साथ ही नई सरकार के गठन की प्रक्रिया तेज हो गई है। जनता के इस ऐतिहासिक मतदान ने न केवल पॉलिटिकल सिस्टम के प्रति विश्वास को दिखाया है। बल्कि जनता की अपेक्षाओं को भी कई गुना बढ़ा दिया है। हिन्दुस्तान के बोले भागलपुर अभियान के तहत रविवार को संवाद में शहर के युवाओं ने कहा कि जनता ने अपने क्षेत्र में जनप्रतिनिधियों के चुनाव के लिए अपना मतदान कर दिया है। चुनाव में जीत दर्ज करने व...