भागलपुर, नवम्बर 14 -- शहर के लोगों ने जहां भागलपुर में तेजी से घट रही हरियाली पर चिंता जताई। वहीं, तेजी से बढ़ रहे वायु प्रदूषण को लेकर भी मुखर हुए। टीएमबीयू के पूर्व प्राध्यापक व जीव विज्ञानी डॉ. तपन कुमार घोष ने कहा कि 20 वर्ष पहले तक शहर काफी हरा भरा था। हर तरफ तरह-तरह के पेड़ दिखते थे। खासकर दक्षिणी क्षेत्र व गंगानदी के किनारे पेड़ों व झुरमुटों की भरमार थी। बढ़ते शहरीकरण के कारण जहां अबतक अनगिनत पेड़ काट दिए गए हैं। वहीं कई तालाब को भरकर उसपर कॉलोनी बसा दी गई है। सैंडिस कंपाउंड में टहलने के लिए शहर के जाने माने डॉक्टरों व बुजुर्गों के साथ शहर में घटती हरियाली व बढ़ता प्रदूषण विषय पर हिन्दुस्तान के बोले भागलपुर अभियान के तहत संवाद का आयोजन किया गया। डॉक्टरों और बुजुर्गों ने कहा कि सैंडिस कंपाउंड के चारों ओर के इलाके व इससे सटे कटहल बाड...