भागलपुर, जनवरी 14 -- गोराडीह प्रखंड की सरधो पंचायत भागलपुर शहरी क्षेत्र से नजदीक है। बावजूद यहां के लोगों को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। सरधो गांव में सबसे बड़ी समस्या सड़क और नाला की है। आधे गांव में सड़क निर्माण नहीं हुआ है। वहीं नाला नहीं बनने से गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। गांव के लोगों का कहना है कि सड़क का निर्माण कार्य शुरू भी हुआ, लेकिन कुछ दिनों के बाद से ही निर्माण कार्य बंद है। सड़क और नाला का निर्माण होना चाहिए। सरधो पंचायत में 13 वार्ड हैं। सरधो गांव में पांच वार्ड है। आबादी करीब 15 हजार है। पंचायत के अन्तर्गत सरधो, धनकर, बंशीटीकर, इब्राहिमपुर आदि गांव है। पंचायत के अधिकांश लोग कृषि और मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करते हैं। सरधो गांव विशनपुर जिच्छो से सबौर जाने वाली सड़क के उत्तर और मुंगेर-मिर्जाचौकी फोरलेन के दक्षिण...