भागलपुर, जून 13 -- गरीबी के चलते गंगोता समाज के बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में परेशानी होती है। गंगोता समाज मुख्य रूप से कृषि और मजदूरी पर आश्रित है। आर्थिक संकट के चलते बच्चों को उच्च शिक्षा देने में परेशानी होती है। भागलपुर सहित आसपास के जिलों में गंगोता समाज की आबादी है। गंगोता समाज के लोगों का कहना है कि विकास की मुख्यधारा में आने के लिए बच्चों को शिक्षित होना जरूरी है। सरकार समाज के बच्चों को नि:शुल्क पढ़ाई की व्यवस्था करे। उच्चतर शिक्षा के अलावा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोचिंग की व्यवस्था भी सरकार के स्तर से होनी चाहिए। गंगा और कोसी किनारे गंगोता समाज की आबादी है। इसके चलते हर साल गंगोता समाज के लोग बाढ़ और कटाव से पीड़ित होते हैं। नवगछिया अनुमंडल में भी गंगा किनारे गंगोता समाज की अच्छी आबादी है। खेती और मजदूरी प...