भागलपुर, दिसम्बर 12 -- एनएच 80 के बगल में स्थित है संस्कृत महाविद्यालय भागलपुर। इस महाविद्यालय का इतिहास बहुत पुराना है। महाविद्यालय के परिसर में स्थित है छात्रवास। छात्रावास पुराना होने के चलते जर्जर हो चुका है। छात्रावास में कुछ छात्र रहकर अध्ययन कर रहे हैं। लेकिन जर्जर भवन के चलते छात्रों को रहने में डर लगता है। छात्रावास में पेयजल, शौचालय और रोशनी की व्यवस्था बेहतर नहीं होने से छात्र परेशान हैं। छात्रों का कहना है कि छात्रावास में शौचालय, पेयजल और रोशनी के साथ बाहरी सुरक्षा की बेहतर व्यवस्था होनी चाहिए। 1954 में स्थापित राजकीय संस्कृत महाविद्यालय भागलपुर संस्कृत अध्ययन के संरक्षण और प्रसार हेतु कार्यरत सबसे पुराने संस्थानों में से एक है। यह महाविद्यालय कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के अन्तर्गत आता है। संस्कृत महाविद्यालय ...