भागलपुर, जून 14 -- श्रावणी मेला के दौरान सुल्तानगंज में पूजा कराने में पंडा की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। देश-विदेश से आने वाले कांवरिया पंडा से संकल्प और पूजा कराते हैं। सुल्तानगंज आने पर कांवरियों को सहयोग करने में भी पंडा की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। सुल्तानगंज बाजार स्थित ध्वजा गली में 50 से अधिक परिवार स्थायी रूप से पंडा का काम करते हैं। इसके अलावा श्रावणी मेला के दौरान दूसरे जिले और राज्यों से भी पूजा कराने के लिए पंडा सुल्तानगंज आते हैं। मेला में आने वाले पंडों का जिला प्रशासन की तरफ से पहचान पत्र जारी किया जाता है। पंडा भी श्रावणी मेला की तैयारी में जुट गये हैं। श्रावणी मेले में दूसरे जिले और शहरों से आने वाले पंडा रहने के लिए आवास खोजना शुरू कर दिए हैं। बाहर से आने वाले पंडा किराया पर कमरा लेकर एक महीना पूजा-पाठ कराते हैं। सुल्त...