भागलपुर, मई 22 -- निगम क्षेत्र से सटा हुआ है जगदीशपुर प्रखंड का शाहजंगी पंचायत। पूर्व में राज्यसभा की तत्कालीन सांसद कहकशां परवीन ने इस पंचायत को गोद लिया था। शहरी क्षेत्र से सटे रहने और तत्कालीन सांसद द्वारा गोद लेने का असर पंचायत के विकास पर नहीं दिख रहा है। सबसे बड़ी समस्या नाला के पानी की निकासी का है। निकासी की व्यवस्था नहीं होने से सड़कों पर गंदा पानी बहता है। कई मोहल्लों में अभी तक घरों में जल-नल योजना का कनेक्शन नहीं पहुंचा है। लोगों में नाराजगी है। लोगों का कहना है कि तीन पंचायत के नाले की पानी निकासी के लिए हथिया नाला की तरह नाला बनाने की जरूरत है। भागलपुर-नाथनगर रेललाइन के दक्षिण में है शाहजंगी पंचायत। पंचायत के अंतर्गत 14 वार्ड की करीब 15 हजार आबादी है। पंचायत के अन्तर्गत बदरे आलमपुर, अशरफनगर, इस्लामपुर, अजीजनगर, खिलाफतनगर, अल...