भागलपुर, नवम्बर 18 -- भागलपुर स्मार्ट सिटी के विकास के लिए शहरवासियों की कई तरह की अपेक्षाएं हैं। सरकार द्वारा मुख्य रूप से शहर की जर्जर सड़क और नाला निर्माण के साथ पानी की आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करना है। बिहार विधानसभा चुनाव संपन्न होने के साथ ही नई सरकार से लोगों की अपेक्षाएं बढ़ गई हैं। इसको लेकर लोगों का कहना है कि भागलपुर को स्मार्ट सिटी का दर्जा प्राप्त है। लेकिन सुविधाओं के नाम पर यहां काफी अव्यवस्था देखने को मिलती है। श्हर में कई जगहों पर जर्जर सड़क और नाला के कारण लोगों आवागमन में परेशानी होती है। शहर के अधिकतर मोहल्लों में बिजली के पोल पर काफी दिनों से खराब पड़ी स्ट्रीट लाइट नहीं बदली गई है। जिसके कारण अंधेरे का फायदा उठाकर असामाजिक तत्वों द्वारा लूट, छिनतई और चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जाता है। इसके कारण शाम होने के बा...