भागलपुर, अगस्त 1 -- तिलकामांझी से सटे वार्ड 31 में भीमराव आंबेडकर पथ स्थित महादिलत टोला में घनी आबादी है। मोहल्ले में अधिकांश गरीब परिवार रहते हैं। शहर के बीच में मोहल्ला रहने के बावजूद सुविधाओं का अभाव है। मोहल्ले में सबसे अधिक समस्या जलापूर्ति को लेकर है। प्याऊ से मात्र दो नल से लोगों को प्यास बुझानी पड़ रही है। सफाई और नाला के पानी की निकासी की समस्या से भी लोग परेशान हैं। स्थानीय लोगों का कहना है बार-बार शिकायत करने के बाद भी नगर निगम द्वारा समस्याओं का समाधान नहीं किया जा रहा है। वार्ड 31 में भीमराव आंबेडकर पथ स्थित महादिलत टोला शहर के बीच में है। मोहल्ले में करीब 80 महादलित परिवार पूर्वजों से यहां रहते हैं। यहां के लोग मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करते हैं। काम नहीं मिलने पर लोगों की परेशानी बढ़ जाती है। मोहल्ले में जाने के लिए सड...