भागलपुर, सितम्बर 19 -- भागलपुर स्मार्ट सिटी में वार्ड 18 भी शामिल है। इस वार्ड में विकास का कोई काम स्मार्ट नहीं दिख रहा है। सड़क, नाला और जलापूर्ति की स्थिति ठीक नहीं है। सबसे बड़ी समस्या हथिया नाला को लेकर है। वार्ड से तीन हथिया नाला गुजरा है, लेकिन कच्ची होने के चलते इसके आसपास रहने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है। सखीचंद घाट के पास हथिया नाला पुल जर्जर हो चुका है। कभी भी दुर्घटना हो सकती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर निगम में शिकायत करने के बावजूद पुल का निर्माण नहीं हो रहा है। वार्ड 18 शहर के बड़े और महत्वपूर्ण वार्डों में शामिल है। लाल खां दरगाह चौक से बूढ़ानाथ मुख्य सड़क के उत्तर और जमुनिया नदी से दक्षिण में यह वार्ड है। इस वार्ड के अन्तर्गत बूढ़ानाथ, पोद्दारपट्टी, बमकाली, छोटी संगत, नया बाजार, सखीचंद घाट, कसबा गोलाघाट, गो...