भागलपुर, जुलाई 18 -- शहर के दक्षिणी क्षेत्र के अधिकांश मोहल्लों में सड़क और नालों की स्थिति अच्छी नहीं है। नाला के पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने से सड़क पर जलजमाव से लोग परेशान हैं। वार्ड 51 के वारसलीगंज माघी काली स्थान लेन की भी यही स्थिति है। नगर निगम का यह अंतिम वार्ड है। इसके बाद ग्रामीण क्षेत्र का इलाका आता है। माघी काली स्थान लेन में सड़क और नाला की स्थिति बहुत खराब है। नाला के पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं होने से सड़क पर जलजमाव होता है। इसमें गिरकर छात्र घायल भी होते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि बार-बार नगर निगम में शिकायत करने के बावजूद समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है। वारसलीगंज माघी काली स्थान लेन में करीब सौ परिवार रहते हैं। दक्षिणी क्षेत्र के महत्वपूर्ण मोहल्लों में यह शामिल है। इसमें से अधिकांश नौकरीपेशा और कारोबा...