भागलपुर, अप्रैल 25 -- बिहार सरकार द्वारा राज्य की शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करने के लिए पिछले दो दशकों में कई तरह की पहल की गई। इसके अंतर्गत लोक शिक्षण केंद्र के संचालन के लिए लोक शिक्षकों की बहाली की गई। जिनका मुख्य कार्य शिक्षा और विद्यालय से दूर बच्चों को विद्यालय एवं पठन-पाठन की गतिविधि से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाना था। सर्वशिक्षा अभियान के तहत वर्ष 2003 के सितम्बर माह में बिहार के सभी पंचायत की आमसभा में पास रोस्टर का पालन करते हुए ग्राम सेवक, मुखिया और पंचायत की कमेटी द्वारा सर्वसम्मति से आदेश पारित कर लोक शिक्षकों का नियोजन किया गया था। इसके बाद लोक शिक्षकों के प्रयास से 422 लोक शिक्षा केंद्र की शुरुआत की गई, जिसमें कुल 722 लोक शिक्षकों को नियुक्त किया गया। बिहार प्रदेश लोक शिक्षक संघ भागलपुर इकाई के जिलाध्यक्ष घनश्याम भगत ने बताया कि ...