भागलपुर, सितम्बर 24 -- भागलपुर स्मार्ट सिटी के बीच में है वार्ड 16 का रामसर मोहल्ला। मोहल्ले में पानी का संकट बना हुआ है। मोहल्ले के लोगों को दूर से पानी ढोकर लाना पड़ता है। महावीर मंदिर के समीप प्याऊ अभी तक बनकर तैयार नहीं हुआ है। सफाई की वस्था भी बेहतर नहीं है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सराय-तातारपुर सड़क पर अक्सर जाम लगता है। अस्पताल नहीं होने से भी लोगों को परेशानी होती है। घनी आबादी वाले रामसर मोहल्ले में करीब चार सौ परिवार रहते हैं। अधिकांश लोग कारोबार और मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। सराय से तातारपुर सड़क के पश्चिम और कोतवाली-उर्दू बाजार सड़क के उत्तर में रामसर मोहल्ला है। सराय से तातारपुर सड़क के पश्चिम वार्ड 16 और पूरब में वार्ड 19 है। रामसर और उर्दू बाजार में काफी संख्या में छात्र किराये पर रहते हैं। वार्ड में सबसे बड...