भागलपुर, अगस्त 9 -- नगर निगम के वार्ड 27 में मेडिकल कचरा निस्तारण प्लांट है। इसमें कई जिलों के मेडिकल कचरा का निस्तारण होता है। मेडिकल कचरा का निस्तारण तो हो रहा है, लेकिन इसके धुएं से आसपास की आबादी परेशान है। स्थानीय लोगों का कहना है कि हवा बहने पर घर में रहना मुश्किल हो जाता है। मोहल्ले के लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि अधिकारी और जनप्रतिनिधियों को कई बार आवेदन देकर इस समस्या का समाधान करने का आग्रह किया गया है। लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है। मेडिकल कचरा का निस्तारण होना चाहिए। संयंत्र ऐसी जगह बने जहां लोगों को परेशानी नहीं हो। वार्ड 27 घनी आबादी वाला क्षेत्र है। यहां कुप्पाघाट के अलावा जेएलएनएमसीएच भी है। शहर के पुराने मोहल्लों में यह शामिल है। इस वार्ड की आबादी करीब 15 हजार है। मोहल्ले ...